अभिनेता और DMDK पार्टी के संस्थापक CAPTAIN विजयकांत का निधन : 71 साल की उम्र में तमिल अभिनेता और DMDK के संस्थापक विजयकांत का का निधन हो गया | 

अभिनेता और DMDK पार्टी के संस्थापक CAPTAIN विजयकांत का निधन
                                                    

अभिनेता और DMDK पार्टी के संस्थापक CAPTAIN विजयकांत का निधन : तमिल सुपरस्टार और DMDK पार्टी के संस्थापक CAPTAIN विजयकांत का निधन 71 वर्ष की आयु में गुरुवार (28 दिसम्बर 2023 ) की सुबह चेन्नई की एक प्राइवेट अस्पताल में हो गई, पार्टी के अनुसार  नियमित जाँच के लिए मंगलवार को उन्हें अस्पताल ले जाने पर निमोनिया होने से सांस लेने में तकलीफ होने के कारन उन्हें MIOTअस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, उनका कोविड टेस्ट कराये जाने पर कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था | गुरुवार (28 दिसम्बर 2023 ) की सुबह MIOT अस्पताल की मेडिकल टीम ने बताया की डॉक्टरों के द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद उनका निधन हो गया | 

सांस में तकलीफ के कारण पिछले महीने भी हुए थे अस्पताल में भर्ती : पार्टी के अनुसार पिछले महीने यानि नवम्बर महीने में भी सांस में तकलीफ होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, सांस के तकलीफ के कारण वो काफी समय से पीड़ित थे | 

पीएम मोदी तथा राहुल गाँधी ने टवीट कर शोक व्यक्त किया : पीएम मोदी तथा कांग्रेस संसद राहुल गाँधी ने टवीट कर शोक व्यक्त किया | 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे CAPTAIN विजयकांत के आवास पर : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पहुंचे CAPTAIN विजयकांत के आवास पर पहुंच कर लोगों को संतावना दिया तथा कहा की पूरे राजकीय सम्मान के साथ विजयकांत को अंतिम विदाई दी जाएगी | 

अभिनेता से राजनेता बने CAPTAIN विजयकांत की फ़िल्मी कैरियर : तमिल सुपरस्टार विजयकांत का फ़िल्मी कैरियर भी काफी जबरदस्त था, उन्होंने लगभग 150 से भी अधिक फिल्मो में अभिनय किया था, बाद में उन्होंने राजनीती में कदम रखा तथा डीएमडीके पार्टी की स्थापना की | 

CAPTAIN विजयकांत का व्यतिगत परिचय : CAPTAIN विजयकांत का नाम विजयराज अजगरस्वामी है, उनका जन्म 25 अगस्त 1952 को मदुरै (मद्रास ) तमिलनाडु में हुआ था, उनकी  पत्नी का नाम प्रेमलता विजयकांत है, उनके दो बच्चे है, उन्हें कैप्टन, करुप्पु एमजीआर तथा पुरैची कलैगनार के उपनाम से भी जाना जाता है, उन्हें 2001 ई में कलाईममानी के पुरुष्कार से भी सम्मानित किया गया था |