Kia Sonet Facelift 2024 : Kia ने अपने नए मॉडल Kia Sonet Facelift को भारतीय बाजार में प्रस्तुत कर दिया है , 20 दिसम्बर रात के 12 बजे से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी हम आपको इसके आकर्षक लूक और एडवांस फीचर्स के बारे में आपको बताने जा रहे है |
image source: kia |
Kia Sonet Facelift Rear Side Design : Kia Sonet Facelift के Rear Side की डिज़ाइन की बात करते है तो इसके दोनों साइड के टेल लाइट को एक लाइट बार से कनेक्ट किया गया है जिससे गाड़ी का साइज और बड़ा लगने लगता है, इसका पीछे का लूक पूरा फ्लैट कर दिया गया है जिससे यह काफी लग्जरीयस लूक में दिख रहा है, पीछे के ओर DEFFOGER का डिज़ाइन काफी भी खूबसरत दिख रहा है इसमें ऊपर तथा निचे की और दो जगह पर स्टॉप लैंप दिया गया है इसमें SPOILER पूरा पीछे की ओर बढ़ा कर दिया गया है तथा इसमें SHARKFIN एंटीना दिया गया है जिससे यह काफी लग्जरीयस दिख रहा है |
Kia Sonet Facelift Cabin : Kia Sonet Facelift में बाहरी बदवाल के साथ इसके केबिन में भी काफी बदलाव किया गया है जिससे इसका केबिन पुराने मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा कम्फर्ट तथा लग्जरीयस दिख रहा है | इसमें पैडल शिफ्टर स्टेरिंग दिया गया है जो पूरा लेदर फिनिशिंग है इसमें 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ दिया गया है इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ OTA मैप, एलेक्सा, 360 डिग्री कैमरा , 4 - WAY इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दिया गया है | वायरलेस चार्जर बोस प्रीमियम का 7 स्पीकर सिस्टम, वेलेंटाइड ड्राइवर तथा पैसेंजर सीट, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर जो की वाइरस वेक्टेरिआ प्रोटेक्शन के साथ है Kia कनेक्ट कंट्रोल के साथ इनसाइड रियर व्यू मिरर दिया गया है तथा इलेक्ट्रिक एम्बिएंट साउंड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ वॉइस कमांड के साथ दिया गया है तथा जिसमे BOOT SPACE 385 लीटर का दिया गया है|
Kia Sonet Facelift Safety Features : Kia Sonet Facelift में सुरक्षा सुविधा के तौर पर इसे लेवल 1 ADAS तकनिकी के साथ संचालित किया गया है ADAS तकनिकी के अंतर्गत गाड़ी चलते समय अपने पथ से बहार जाने पर चेतावनी, पुनः अपने पथ पर वापस लाना, ड्राइवर चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटिरिंग सिस्टम, 6 एअर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फ्रांट पार्किंग सेंसर, REAR पार्किंग सेंसर|
Kia Sonet Facelift Engine : Kia Sonet Facelift को तीन प्रकार के इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसकी जानकारी निचे दी गई है |
1 . 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन :
* पावर = 82 BHP
* टॉर्क = 115 NM
* ट्रांसमिशन = 5 MT
2 . 1.5 लीटर ट्रॉबो डीज़ल इंजन :
* पावर = 116 BHP
* टॉर्क = 250 NM
* ट्रांसमिशन = 6 MT, 6 IMT, 6 AT
2 . 1 लीटर ट्रॉबो पेट्रोल इंजन :
* पावर = 120 BHP
* टॉर्क = 170 NM
* ट्रांसमिशन = 6IMT, 7 DCTA
Kia Sonet Facelift Price in india : Kia Sonet Facelift की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 8.50 लाख रुपया एक्स होने की उम्मीद है हलाकि कम्पनी ने इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है |
Kia Sonet Facelift Competitor : Tata Nexon, Maruti Brezza, Maruti Fronx, Hyundai Venue !
0 टिप्पणियाँ