Savitri Jindal : विप्रो के अजीम प्रेमजी को छोड़ा पीछे बनी देश की पाँचवी सबसे अमीर शख्स !
Savitri Jindal का परिचय : सावित्री जिंदल जेएस डब्लू ग्रुप के संस्थापक ओम प्रकाश जिंदल की पत्नी है, ओम प्रकाश जिंदल को स्टील किंग के नाम से भी जाना जाता था , ओम प्रकाश जिंदल बिज़नेस के साथ राजनीती से भी जुड़े हुए थे वे हिसार निवार्चन क्षेत्र से हरियाणा विधान सभा के सदस्य भी रहे तथा हरियाणा सरकार में मंत्री भी रहे थे | साल 1970 में सावित्री जिंदल की शादी जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओमप्रकाश जिंदल के साथ हुई, साल 2005 में ओमप्रकाश जिंदल की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद सावित्री जिंदल ने जिंदल ग्रुप के कारोबार को संभाला तथा बिज़नेस के साथ-साथ राजनीती में भी सक्रिय रही तथा कैबिनेट में मंत्री भी रहीं कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं गई फिर भी पति की आक्समिक मृत्यु के बाद जिंदल ग्रुप के पुरे कारोबार को बहुत ही अच्छे से संभाला तथा एक नई ऊंचाई पर पहुंचाई| कोरोना काल के दौरान साल 2019 से 2020 तक उनके कारोबार में काफी गिरावट आई परन्तु फिर से एक नई ऊंचाई पर अपने कारोबार को वो लेकर आई | सावित्री जिंदल के कुल नौ बच्चे है इनमे से चार बच्चे हैं |
1. पृथ्वीराज जिंदल :- जिंदल शॉ कंपनी के चेयरमैन है |
2. सज्जन जिंदल :- जेएस डब्लू कंपनी की कमान संभाले हुए है |
3 . नवीन जिंदल :- जिंदल स्टील एंड पॉवर के चेयरमैन |
4. रतन जिंदल :- जिंदल स्टील एंड पॉवर के डाइरेक्टर है |
0 टिप्पणियाँ