Top 4 Government Job Vacency in May 2024 :  मई महीने में भरी जाने वाली Top  4 सरकारी नौकरी की फॉर्म !


 नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग daily wave पर दोस्तों आज मै इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मई 2024 में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के कई विभागों में होने जा रही भर्ती के बारे में बताने जा रहा हूँ ! उम्मीद है इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको जानकारी एकत्रीत करने में काफी सहायक होगी !

मई महीने में शुरू होने वाली भर्ती की जानकारी निचे दी गई है !

 

1. UPSSSC JE (जूनियर इंजीनियर) भर्ती परीक्षा 2024 :

   उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा 7 मई 2024 से जूनियर इंजीनियर के पदों  के भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू कर दी गई है इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कुल 4016 रिक्त पदों पर भर्ती कराई जा रही है इक्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 मई 2024 से 7 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है !

·       शैक्षिक योग्यता : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कराई जा रही जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती परीक्षा के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संसथान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास PET (PRELIMINARY ELIGIBILITY TEST) 2023 का स्कोर कार्ड भी होना आवश्यक है !

·       आयु सीमा :

·       न्यूनतम आयु : 18 से 21 वर्ष !

·        अधिकतम आयु  : 40 वर्ष !

·        आवेदन शुल्क : 25 रू. ( सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सामान है )

NOTE : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करे !

 

2.  Indian Army TES 52 Recruitment 2024 : ज्वाइन इंडियन आर्मी की तरफ से हल ही में एक अधिसूचना के माध्यम से TES 52वें  (तकनिकी प्रवेश परीक्षा) आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है, आवेदन करने के इक्छुक उम्मीदवार 13 मई 2024 से 13 जून 2024  तक आवेदन कर सकते है! इसमें पदों की संख्या अभी तक तय नहीं हुआ है क्योंकि अभी तक इसका संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है !

·       शैक्षिक योग्यता : TES 52वें  (तकनिकी प्रवेश परीक्षा) में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों (PCM) फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथ के विषयों के साथ (10+2)  इंटरमीडीएट उत्तीर्ण किया हो तथा कम से कम 60% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया हो तथा साथ ही जेईई मेन 2024 परीक्षा भी पास होना जरूरी है!

·       आयु सीमा :

·       न्यूनतम आयु : 16.5 वर्ष ( 16 वर्ष 6 महिना )

·       अधिकतम आयु  : 19.5 वर्ष ( 19 वर्ष 6 महिना )

·       आवेदन शुल्क : 00/- रू. ( सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है )

NOTE :  Indian Army TES 52 Recruitment 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे !

3. Indian Navy अग्निवीर भर्ती 2024 : इंडियन नेवी की तरफ से हल ही में एक अधिसूचना के माध्यम से अग्नीवीर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई है, अग्नीवीर पदों के भर्ती के लिए इक्छुक उम्मीदवार 13 मई 2024 से 27 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है!

·        शैक्षिक योग्यता : अग्नीवीर पदों के भर्ती के लिए में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों जो अग्निवीर SSR के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें  फिजिक्स विषय के साथ केमिस्ट्री/ मैथ/ बायोलॉजी/कम्पुटर साइंस के विषयों के साथ (10+2) इंटरमीडीएट उत्तीर्ण किया हो तथा कम से कम 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया हो तथा जो भी उम्मीदवार अग्निवीर MR के लिए आवेदन करना चाहते है वो किसी भी मान्यता प्राप्त एग्जाम बोर्ड से 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण किये हो!

·        आयु सीमा : अग्नीवीर पदों के भर्ती के लिए में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का जन्म 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिय !

·        आवेदन शुल्क : 550/- (( सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सामान है )

NOTE : Indian Navy अग्निवीर भर्ती 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे !

 

4. UPSSSC Technical Assistant ग्रुप c भर्ती 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा 1 मई 2024 से कृषि विभाग में तकनिकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कुल 3446 पदों पर भर्ती कराई जा रही है, आयोग के द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुसार योग्य उम्मीदवार 01 मई 2024 से 31 मई 2024 तक आवेदन कर सकते है !

·       शैक्षिक योग्यता : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा कृषि विभाग में तकनिकी सहायक के पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एग्रीकल्चर/Forestry/Horticulture में ग्रेजुएशन होना चाहिए या एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग से बी.टेक होना चाहिए !

·       आयु सीमा :

·       न्यूनतम आयु : 21 वर्ष

·        अधिकतम आयु : 40 वर्ष  

·        आवेदन शुल्क : 25/- ( सभी कैटगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सामान है )

NOTE : Indian Navy अग्निवीर भर्ती 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे !